बेमेतरा
बेमेतरा, 24 अप्रैल। थानखहरिया के वार्ड क्रमांक 15 निवासी युवक की एक शादी समारोह में नाचते समय अचेत होकर गिरने के कुछ समय बाद मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, सूरज यादव समाज की एक बारात में पथरिया गया हुआ था, जहां डीजे पर नाचते समय अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।
सूत्रों की मानें तो सूरज वैष्णव समारोह में डांस करते-करते अचानक बेहोश हो गया। परिजन और साथी उसे एक कमरे में आराम करने के लिए सुला दिए। बारात की वापसी के समय जब सूरज को जगाया गया, तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। पहले तो परिजनों को लगा कि वह गहरी नींद में है, लेकिन जब शक गहराया तो उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानखमरिया लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डॉ. ओमप्रकाश साहू ने शव का पोस्टमार्टम किया। जानकारी मिली है कि सूरज का विवाह एक वर्ष पूर्व ही हुआ था और उसकी एक नन्ही बेटी भी है। इस घटना से पूरा वैष्णव परिवार शोक में डूबा हुआ है। मोहल्ले और समाज में भी शोक की लहर फैल गई है। सूरज वैष्णव का अंतिम संस्कार वार्ड क्रमांक 14 के मुक्तिधाम में किया गया।


