बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अप्रैल। ग्राम बोरिया में आयोजित दो दिवसीय बोरियारंग महोत्सव एवं मड़ई मेला में छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस दौरान आयोजन समिति ने बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी का समाजसेवी के रुप में समान किया। संयोजक पद्मश्री राघेशयाम बारले ने आभार प्रकट किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से ग्रामीण अंचलों की लोक परंपराएं जीवित रहती हैं और अगली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोडऩे का सशक्त माध्यम बनती हैं। उन्होंने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि बोरियारंग जैसे महोत्सव सामाजिक एकता, सांस्कृतिक धरोहर और लोककला को बढ़ावा देने का श्रेष्ठ उदाहरण हैं।
उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला पंचायत द्वारा भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। लोकगीत, ऩृत्य व नाट्य की दी गई प्रस्तुति छत्तीसगढ़ शासन से तीन बार समान प्राप्त गुरुघासीदास कला प्रदर्शन करने वाली टीम ने अद्भुत प्रस्तुति दी। साथ ही विभिन्न लोक कलाकारों व सांस्कृतिक समूहों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। यहां कई प्रयात स्थानीय कलाकार एवं विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू, अवधेश चंदेल, योगेश तिवारी, बिरेन्द्र टंडन सरपंच, चेतन बघेल उपसरपंच, संतोष साहू सरपंच, बहेरा, डॉ. चुरामन साहू, राजू साहू, राजू नेताम, रामसोहामिल टंडन, द्वारिका पाल, हरिपाल, कैलाश टंडन, भागा प्रसाद टंडन, झाड़ू धीवर, सदाराम टंडन, सुखधीर टंडन, सुखेलाल कोसरिया, दाऊलाल देशलहरे आदि उपस्थित रहे।
विशेष आकर्षण डॉ. वाई एपल नायडू रहे, जिन्होंने देश के राष्ट्रपति से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं छत्तीसगढ़ के तीन बार के मुक्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह का भी उपचार किया है।


