बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अप्रैल। ग्राम सोनपुरी भरदा के बीच खार में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेलने की साजा पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड की गई। इस दौरान मौके पर 13 जुआरी पकड़े गए।
जुआ खेलने के दुर्ग, भिलाई, कवर्धा व अन्य शहरों से आए थे। जुआरियों के पास एवं फड़ से कुल जुमला नगदी 1,44,220 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जब्त किा गया। जुआरियों के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है। जुआरियों में छबिसिंह चौहान पिता माधव सिंह चौहान , रामशरण पटेल , राकेश जैन, डेरहा पटेल , उबारनदास, प्रेमुलाल यादव , संतोष वर्मा, हेमाकुमार चिंतुराम सतनामी, राजकुमार साहू, शफीक खान, हरिशंकर मनहर , खेमु सोरी, बिरेन्द्र शर्मा।
सोनपुरी भरदा के खेत में जुआ खेलते हुए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों को पुलिस ने जिस तरह से पकड़ा है वह चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस नेव 1,44,000 से अधिक रकम व ताश जब्त किया है। मौके पर जुआ खेलने के लिए दुर्ग, भिलाई, कवर्धा व अन्य शहरों से जिस वाहन से आए थे उन दो पहिया व चार पहिया वाहन को जब्त नहीं किया जाना भी चर्चा का विषय है।


