बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अप्रैल। शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम पहुंची। जिसमें नगर पालिका प्रशासन रेवेन्यू विभाग पुलिस प्रशासन व यातायात विभाग शामिल थे।
गौरतलब हो कि गुरुवार को एक मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को बाहर निकलने में आधे घंटे से अधिक समय लग गया इसका वीडियो वायरल होने और शिकायत पर प्रशासन की टीम कार्रवाई के लिए शीतला मंदिर मार्ग पहुंची। इस घटना से लोगों में खासी नाराजगी है। व्यापारी व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चक्कर में सडक़ों को जाम कर रहे हैं।
शहर में मुख्य रूप से शीतला मंदिर मार्ग में व्यापारियों पर कार्रवाई की गई जिसमें दुकान से 10 से 12 फीट सामान बाहर रख रहे व्यापारियों को चालान काटा गया। इस कार्रवाई में 27 दुकानदारों के चालान काटे गए। व्यापारियों से 13500 का चालान वसूला गया। मुख्य बाजारों में अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनने की लगातार शिकायत मिल रही थी । जिसके कारण आम नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । यह कार्रवाई इन व्यापारियों पर कई बार हुई है। बावजूद कुछ दिनों में स्थिति जस के तस हो जाती है
पार्किंग पॉइंट नवीन बाजार में अतिक्रमणकारियों का कब्जा
शहर के एकमात्र पार्किंग पॉइंट नवीन बाजार में अतिक्रमणकारियो का कब्जा है । पालिका प्रशासन ने चिल्हर सब्जी मंडी में अनावश्यक यातायात दबाव को दूर करने और व्यापारियों की मांग पर नवीन बाजार में पार्किंग पॉइंट बनाया था, लेकिन वहां भी अतिक्रमण हो गया है। ऐसी स्थिति में चारपहिया वाहनों के पार्किंग स्थल नहीं होने से वाहनों को बेतरतीब ढंग से कही भी खड़ा कर दिया जाता है।
अतिक्रमण के कारण 25 फीट की सडक़ 10 फीट में सिमटी
शीतला मंदिर मार्ग के व्यापारी मनमानी पर उतारू है। प्रतिस्पर्धा के चक्कर में हर दुकानदार 10 से 12 फीट अतिक्रमण कर दुकान से बाहर सामान निकालते हैं। अतिक्रमण के कारण 25 फीट का यह मार्ग 10 से 12 फीट रह गया है । नतीजतन इस मार्ग पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। आम दिनों में मोटरसाइकिल निकलना मुश्किल हो जाता है। त्योहार के दौरान स्थिति और अधिक विकट होती है। आलम यह है कि मरीज को ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंस गई जिसे बाहर निकलने में आधे घंटे अधिक समय लग गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। वही अतिक्रमणकारियों को फिर से अतिक्रमण नही करने हिदायत दी गई है। संयुक्त कार्रवाई में शहर के मां शीतला मंदिर मार्ग, सदर रॉड, बाजार पारा समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।
मां भद्रकाली मंदिर के पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण, लगता है जाम
मां भद्रकाली मंदिर परिसर के आसपास कुछ सब्जी विक्रेता अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे हैं। मंदिर के पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण के कारण मंदिर आने वाले भक्तगण सडक़ पर वाहन खड़ा करने को मजबूर रहते हैं। ऐसी स्थिति में बाजार में जाम की स्थिति बनती है। सोमवार को कार्रवाई के दौरान प्रशासन को मंदिर परिसर के आसपास के अतिक्रमण से अवगत कराया गया।
सीएमओ कोमल ठाकुर ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आने वाले दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। व्यापारियों को फिर से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई है। जो व्यापारी 20 से 25 फीट लंबा दुकान खोल कर बैठे हैं उन्हें भी हिदायत दी गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि व्यापारी अतिक्रमण पर अंकुश लगाए। शहर में जाम की स्थिति बढ़ रही है इसलिए उनसे अपील की जा रही है की दुकानों का सामान बाहर न निकाले। इमरजेंसी वाहनों की निकासी में दिक्कत हो रही है।


