बेमेतरा

यातायात नियमों का उल्लंघन, 38 वाहन चालकों पर जुर्माना
19-Apr-2025 2:42 PM
यातायात नियमों का उल्लंघन,  38 वाहन चालकों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अप्रैल।
पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात सडक़ सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक करने जागरूकता अभियान एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

थाना नवागढ़ में 2 चालान, थाना चंदनू में 6 चालान में, चौकी कंडरका में 17 चालान, यातायात 13 चालान में 13 व्यक्ति, कुल 38 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 17 चालान न्यायालय में पेश किया गया तथा 7 बिना हेलमेट वाहन चलाने एवं 31 अन्य यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 38 प्रकरण में 8,900 रूपये समन शुल्क लिया गया।

 

 

बेमेतरा पुलिस आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करे, पीकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, संयमित गति से वाहन चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देवे, बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग न करें।

बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 16 अप्रैल को थाना बेमेतरा एवं नवागढ में आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का 02 प्रकरण में 02 आरोपी के विरूद्ध धारा 36(च) एवं 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट