बेमेतरा

बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस सीएम हाउस का करेगी घेराव - चौबे
18-Apr-2025 3:19 PM
बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस सीएम हाउस का करेगी घेराव - चौबे

21 को होगा घेराव, बैठक में हुई चर्चा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 अप्रैल। कांग्रेस भवन में रविन्द्र चौबे पूर्व मंत्री एवं चंद्रदेव राय पूर्व विधायक व प्रभारी विधानसभा साजा के मुख्य आतिथ्य में संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आह्वान में 21 अप्रैल को राजधानी रायपुर में प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ते हुए अपराध एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामी को लेकर आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री निवास घेराव एवं विशाल सभा के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रभारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

 

इस अवसर पर मनोज जायसवाल, विजय दुबे, दिनेश वर्मा, कन्हैया साहू, ओम दाऊ, गुडु जायसवाल , राजेश चंदेल, विनोद कुंजाम, किलूश यदु, खेलन बघेल,संदीप चौबे, कामता गायकवाड़, जितेंद्र उपाध्याय, मनहरन सिन्हा, सतीश जोशी, संतोष पटेल, राजू चौहान,अंजोर यदु, ईश्वर वर्मा, बलकरण वर्मा, सेवा राम साहू, नरेश सिन्हा, अतुल शर्मा, अवधेश गोयल, सुशील निर्मलकर, सुशील यदु, घनश्याम वर्मा, धर्मेंद्र साहू, आयुष यदु, सोहन जघेल, संग्राम सिंग राजपूत,संजीवन विश्वकर्मा, पोषण वर्मा, भुवन विश्वकर्मा,मनीष माली, योगेश वर्मा, आत्मा राम, लीकेश साहू, जितेंद्र वर्मा, सुनीत साहू,जितेंद्र वर्मा सहित त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि गण, नगरीय निकायों के निर्वाचित पार्षद , सेक्टर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, बूथ कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण, एनएसयूआई एवं कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट