बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अप्रैल। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला में कक्षा दसवीं, बारहवीं ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा का गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले ने किया। जिसमें कक्षा बारहवीं में वाणिज्य विषय में कुल दर्ज 10 विद्यार्थी में से 9 विद्यार्थी उपस्थित एवं एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इसी प्रकार कक्षा दसवीं कक्षा में कुल दर्ज 81 में से 78 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी ने परीक्षा के संचालन के संबंध में पर्यवेक्षक और केंद्राध्यक्ष को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। परीक्षा केन्द्र के केंद्राध्यक्ष चंद्रकेश चालीसा के मार्गदर्शन में संपूर्ण परीक्षा शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा है। किसी भी प्रकार का कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। निरीक्षण के समय जिला नोडल अधिकारी के साथ केंद्राध्यक्ष चंद्रकेश चालीसा, दिलप्रीत कौर, पायल निषाद आदि शामिल है।


