बेमेतरा
बेमेतरा, 18 अप्रैल। गुरुवार की शाम नेशनल हाईवे पर जिला जेल के पास बस व ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। जिससे ई-रिक्शा में सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों बेमेतरा निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम ई-रिक्शा विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौत पर हो गई, जबकि लोगों की मदद से जिला अस्पताल आने के बाद उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ा। मृतकों में विष्णु सिन्हा पिता गंगू राम सिंह व प्रदीप यदु पिता धन सिंह यदु है । दोनों वार्ड नंबर 15 नयापारा के निवासी है ।
बस को जब्त कर लिया है। वही ंदुर्घटना में ई-रिक्शा के परखच्चे के उड़ गए हैं । सडक़ दुर्घटना की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। वहीं जिला अस्पताल में भी वार्ड 15 के लोग भारी संख्या में पहुंचे थे।
ज्ञात हो कि इस मार्ग पर सिमगा से बेमेतरा रोड में बीते 25 दिनों के दौरान सडक़ दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।


