बेमेतरा
बेमेतरा, 17 अप्रैल। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में कक्षा आठवीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों का ग़ुलाल लगाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन के प्रयास से यह कार्यक्रम माध्यमिक विभाग में पहली बार हुआ है। उन्होंने सभी बच्चों को पेन से सम्मानित किया तथा केक कटवाकर सभी का मुंह मीठा कराया। कक्षा छठवीं और सातवीं के बच्चों ने अपने बड़े भाई बहनों को बॉटल उपहार स्वरुप दिया। इस अवसर पर आठवीं के बच्चों ने संस्था को छत्तीसगढ़ी आभूषण करधन, कलगी और बांद उपहार स्वरुप प्रदान किया गया। ताकि उनके जाने के बाद भी उनके छोटे भाई बहन उनका उपयोग सांस्कृतिक गतिविधियों में कर सकें। इस अवसर पर प्रतीक ने कहा कि जिंदगी में कैसी भी परिस्थिति आए आपको अपने लक्ष्य की ओर निरंतर हिम्मत के साथ बढ़ते जाना है। इस अवसर पर प्रधान पाठक किशुन राम साहू, संकुल समन्वयक सरोज कुमार यदु, कनकलता सरसुधे एवं प्रतीक जैन ने अपने विचार रखे।


