बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अप्रैल। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर गोंडवाना भवन धमतरी में समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के तत्वावधान में प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन, काव्य पाठ एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस समारोह में पीएमश्री स्कूल उघरा विकासखण्ड बेमेतरा के ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे को धमतरी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अकादमी की संरक्षक सुशीला देवी वाल्मीकि ने किया। संचालन प्रांताध्यक्ष आर बंजारे ‘‘ज्वाला’’ ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. जीसी भारद्वाज ‘‘कुसुम’’ प्राचार्य, शास. लक्ष्मणेश्वर स्नातक महाविद्यालय खरौद जांजगीर चांपा थे। विशिष्ट अतिथि राम मिलन रावटे शिक्षाधिकारी-दंतेवाड़ा, पारस दास मानिकपुरी समाज सेवी-दल्ली राजहरा, सुरेश कुमार ठाकुर (लोक गायक-रायपुर) व अनुसूईया बाई ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत बगदेही उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कवि बिशाल सिंह ध्रुवे, लिकेश कुमार धृतलहरे, ईश्वरी प्रसाद धृतलहरे, संयुक्ता बोस, विरेन्द्र कुमार डड़सेना, रेखा देवी जलक्षत्री, पुरानिक लाल चेलक ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए हरीश साहू, भगवंतीन निराला, वंशिका चैहान, सावित्री कहार, प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रेम सायमन, जयंत कुमार ध्रुव, प्रेम नजीर, भागेश्वर पात्र, डॉ.एआर ठाकुर, कमलेश दास मानिकपुरी, श्रीराम डहरिया, मेहतर खापर्डे, तिलक सोनकर, ईराज दास महंत, गिरेन्द्र कुमार साहू, हरक मन्नाडे, एसडी बंजारे, डॉ.जेएल पाटले, संजय कुमार टंडन, सोहन लाल डहरिया, दिलीप कुमार देवांगन, रमेश निषाद, रजुला दास, संतुराम नुरेटी, गीता देशमुख, घनश्याम नगारची, मुन्ना गुप्ता, नागेन्द्र तिवारी, अमृतानंद सिंह आदि उपस्थित थे।


