बेमेतरा

बेमेतरा में 15 दिन के भीतर 10 चोरी, अधिकतर मामलों में आरोपी गिरफ्त से बाहर
17-Apr-2025 3:10 PM
बेमेतरा में 15 दिन के भीतर 10 चोरी, अधिकतर  मामलों में आरोपी  गिरफ्त से बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अप्रैल।
जिले में अप्रैल में चोरी की 10 वारदात हुई हैं, जिसमें से पुलिस एक प्रकरण में आरोपी को पकडऩे में सफल हुई है। चोरों ने 15 दिन के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगभग 10 वारदातों को अंजाम दिया है। चोर सोने-चांदी के जेवर, नगद, कपड़ा, भेड़ बकरी, मोटरसाइकिल चोरी करने में सफल हुए हैं। पुलिस सभी प्रकरणों में जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार थानखहरिया थाना क्षेत्र के ठरकपुर में मंगलवार की रात सुखंनदन  के घर अज्ञात चोरों ने मुय दरवाजे की कुंडी उखाडक़र उसे फेंकने के बाद घर के अंदर रखे संदूक की चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने संदूक से सोने-चांदी के जेवर, करधन 40 तोला का, कान की बाली, सोने का लाकेट, गरौधि 30 तोला, नकद10 हजार की चोरी कर ली। चोरों ने घर का सामना बिखरा दिया। प्रार्थी के अनुसार घर के सभी सदस्य रात 11 बजे खाना खाने के बाद सो गए थे। स्वयं लगभग 3 बजे रात में उठा तो देखा कि उसके घर के मुय दरवाजा की कुंडी उखड़ी हुई थी। हालत को देखते हुए चोरी होने का अंदेशा हुआ, जिसके बाद घर के सदस्यों को उठाया। पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची थानखहरिया पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अपराध कामय कर जांच शुरू कर दी।

घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी 
साजा थाना क्षेत्र के ग्राम राखीजोबा में 6 अप्रैल की शाम 5 बजे से लेकर 7 अप्रैल के 8 बजे के मध्य प्रार्थी लालादास मानिकपुरी के घर के अंदर घुसकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, नकद रकम समेत कुल 2 लाख 49 हजार की चोरी कर फरार हो गए। बताया गया कि प्रार्थी 6 तारीख को अपने घर में ताला लगाकर कार्यक्रम में शामिल होने गया था। तब अज्ञात चोर के द्वारा सुने मकान का ताला तोडक़र वारदात को अंजाम दिया गया।

चार पहिया पार
बेरला थाना क्षेत्र के कंडरका चौकी में प्रार्थी लीलाधर निषाद के घर में सामने खड़े चार पहिया मालवाहक को अज्ञात चोर ने 14-15 अप्रैल के दरमियान चोरी कर ली। प्रार्थी ने चोरी हुए वाहन की पतासाजी करने का प्रयास किया पर नहीं मिलने पर चौकी पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303 दो तहत अपराध कायम किया।

6 घरों के ताले तोड़े,  फिर दो दिन बाद चोरी
ग्राम बीजाभाट के दीनदयाल कॉलोनी में अज्ञात आरोपी ने शुक्रवार की रात में 6 घरों का ताला तोड़ा, जिसमें से तीन घरों में चोरी हुई थी। इस प्रकरण के बाद सोमवार को अज्ञात चोरों ने शनिवार को दो घरों का ताला तोडक़र वारदात को अंजाम दिया।

मवेशी पालक के घर से बकरा-बकरी चोरी
बेमेतरा थाना क्षेत्र के बालसमूंद में मवेशी पालक रामचरण के घर से 10 अप्रैल की रात अज्ञात चोर ने घुसकर 8 नग बकरा व 5 नग बकरी समेत 78 हजार के मवेशियों की चोरी कर ली। इस प्रकरण में अपराध दर्ज होने के बाद अभी तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।

 

चोरी का आरोपी पकड़ाया 
कंडरका में ईंट भरे मालवाहक को चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार लीलाधर निषाद कंडरका के घर के सामने बीते 14-15 अप्रैल की रात वाहन को चोरी कर ले गया। 

विवेचना के दौरान आरोपी गोपी मंडावी निवासी भटगांव थाना परपोड़ी को पकड़ा गया। कब्जे से चोरी वाहन बोलेरो पिकअप सफेद रंग का वाहन ईंट लोड सहित जब्त कर बरामद किया गया। आरोपी गोपी मंडावी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा मारो चौकी क्षेत्र में हुई चोरी के एक अन्य प्रकरण में आरोपी को पकड़ा गया। बचत प्रकरण में आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।


अन्य पोस्ट