बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 अप्रैल। ग्राम कुम्हीं, ग्राम खुड़मुड़ी और ग्राम हरदी में आयोजित जस झांकी प्रतियोगिता एवं रामायण सम्मेलन के धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने विशेष अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। इन आयोजनों में ग्रामीणों के उत्साह, युवाओं की सहभागिता और सामाजिक समरसता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
योगेश तिवारी ने सभी आयोजनों में भाग लेकर भगवान राम की आरती, प्रसाद वितरण और संतजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
योगेश तिवारी का प्रेरणादायक उद्बोधन जस गीत और रामायण पाठ हमारी सांस्कृतिक विरासत के जीवंत उदाहरण हैं। ये न केवल भक्ति का माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा का मार्ग भी दिखाते हैं। युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुडक़र समाज के उत्थान में भागीदार बनना चाहिए।कार्यक्रम में तिवारी ने ग्रामीणों और युवाओं से संवाद कर धार्मिक आयोजनों को एक सकारात्मक सामाजिक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान भी किया।
मंच पर उपस्थित अन्य अतिथि दीपेश साहू विधायक, सीमा टिकरिहा जनपद सदस्य , लखन चक्रधारी, प्रवीण परगनिहा, सपना सुनील देशलहरे, ईश्वरी साहू , अशोक पांडेय, भूलुराम वर्मा, राजेश पाल, निशा वर्मा, कुम्हीं, तिलोचन वर्मा, जागेश्वरी वर्मा, शुभम साहू, कमलनारायण पटेल, यशवंत साहू, नरेंद्र साहू, विजय वर्मा, खिलावन साहू, दूजेराम साहू, पुनाराम निर्मलकर, माखन निर्मलकर, गजाधर सिंह वर्मा उपस्थित रहे।