बेमेतरा

सांप काटने से युवक की मौत
15-Apr-2025 3:05 PM
सांप काटने से युवक की मौत

बेमेतरा, 15 अप्रैल। सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरी में दोस्तों के साथ टहल रहे युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम फरी में रविवार की शाम राकेश यादव, बिरेन्द्र यादव व गोविन्द तीनों गांव में पैदल टहल रहे थे, जिसके बाद एक घर के पास रोड किनारे बैठे थे कि किसी जहरीले सर्प ने राकेश को काट लिया। सर्प काटने के बाद दोस्त राकेश को लेकर उसके घर पहुंचे और घटना के बारे में स्वयं राकेश एवं उसके दोस्तों ने बताया। 

परिवार के लोगों ने राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिर्पोटकर्ता भरत यादव की सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है। शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया।
 


अन्य पोस्ट