बेमेतरा
जेवर चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया
13-Apr-2025 3:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 13 अप्रैल। चौकी मारो पुलिस ने सोना चांदी के जेवरात सहित चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 11 अप्रैल को दुलौरिन बाई ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पतासाजी के दौरान पुटपुरा निवासी हिमांचल साहू से पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया एवं आरोपी द्वारा प्रकरण में चोरी किये गये मशरूका चांदी के 2 बचकानी लच्छा, चांदी के 03 अंगुठी, चाँदी के बचकानी पायल , चांदी के क्लीप 2 नग, सोने के 2 लॉकेट जिसमें एक बड़ा और एक छोटा जुमला कीमती 30 हजार रूपये को जब्त किया व चोरी रकम 11,000 रूपये में कुछ रकम खर्च होना बताया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


