बेमेतरा

कबीर कुटीर का छाबड़ा ने किया लोकार्पण
10-Apr-2025 5:12 PM
कबीर कुटीर का छाबड़ा  ने किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  10 अप्रैल।
ग्राम पंचायत पहांदा में आयोजित दो दिवसीय कबीर सत्संग महोत्सव के समापन पप जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। 
कार्यक्रम में गुरु गोसाई डॉ. भानुप्रताप साहब ने 6.50 लाख रुपए की लागत से बने कबीर कुटी भवन का लोकार्पण किया, जिसकी स्वीकृति पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान दी थी। अनुयायियों द्वारा भजन-कीर्तन किया गया। ग्रामवासियों ने कबीर सत्संग का रसपान किया। छाबड़ा ने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से न केवल हमारी परंपराएं जीवित रहती हैं बल्कि प्रेम और भाईचारे का भी संचार होता है। 
इस अवसर पर शुभम वर्मा, मिथलेश वर्मा, बंसी निषाद, तखतराम साहू, तोरण साहू, वासुदेव साहू, मनहरन साहू, सोहन साहू आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट