बेमेतरा
वार्ड के लोगों ने कलेक्टर से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अप्रैल। नगर में बीते सप्ताह भर से अधिक समय से शिवनाथ नदी से जल आपूर्ति बंद हो चुकी है। वही नगर का जलस्तर कम होने से निजी व सार्वजनिक बोर पंप फेल हो चुके हैं। जल संकट की गंभीर स्थिति का सामना कर रहे वार्ड 19 में सार्वजनिक उपयोग के लिए खनन किए गए बोर का निजी उपयोग कर कब्जा करने के साथ-साथ लोगों को पानी नहीं भरने देने की शिकायत कलेक्टर से वार्ड के महिलाओं व वार्डवासियों ने की है। वार्डवासियो को कलेक्टर ने 72 घंटे में कार्यावाही करने का भरोसा दिया है।
दो बोर हो चुका है फेल
सोमवार को व्याप्त जलसंकट की स्थिति से अवगत कराने के लिए वार्ड 19 के रहवासी कलेक्टोरेट पहुंचे थे। वार्डवासियों ने बताया कि सभी माँ महामाया मंदिर गली में निवासी है। कलेक्टर रणबीर शर्मा को वार्डवासियों ने बताया कि गली में दो अलग-अलग जगह में बोर किया गया था। दोनों बोर फेल हो चुके हैं। एक जगह के बोर में पाइप डालकर और गहरा किया गया फिर भी वह फेल हो गया। गली छोटा होने के कारण टैंकर से पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है।
सरकारी जगह पर कराया बोर
एक व्यक्ति ने गली में सरकारी जगह पर बोरवेल्स वाले से मिलकर बोर कराया जा रहा था जिस पर वार्डवासियों ने आपत्ति किया। उक्त व्यक्ति ने सार्वजनिक उपयोग करने के लिए खनन करने की बात कही गई। फिर जब 400 फीट खुदाई होने के बाद पानी निकलना शुरू हुआ तब उक्त व्यक्ति ने अपने बात से मुकर गया और उस बोर से गली में खुदाई करते हुए अपने पाइप का कनेक्शन ले लिया। वार्डवासियों को पानी से इंकार कर दिया।
3 दिन में कार्रवाई करें - कलेक्टर
शिकायत के समय कलेक्टर कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल सिह ठाकुर उपस्थित थे। कलेक्टर शर्मा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी ठाकुर को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और मुहल्ले वालों को आने वाले दिन में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। कार्यावाही के अभाव में उन्हे अवगत कराने कहा है। सीएमओ कोमल ठाकुर ने कहा कि मौके पर टंकी लगाया जायेगा जिसका उपयोग वार्ड वाले करेंगे ।
मौके पर सरकारी स्थान पर खनन किया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने संबधित व्यक्ति पर कार्यावाही करने का भरोसा शिकायत करने वालो को दिलाया है। आवेदन देने वालों में प्रमुख रूप से आकाश नामदेव, रवि रोहरा, मीना वाधवानी, पावनी रोहरा, स्नेहा रोहरा, संजय यादव, महेश नामदेव, शंकर सिन्हा, गोलू पटेल, अनिल रोहरा, बुढ़ाऊ यादव, सौरभ वाघवानी, मोना नामदेव, विनीता नामदेव, रूक्मणी यादव, भिखू भाई, रमन काबरा समेत वार्डपासी उपस्थित थे।


