बेमेतरा

शोभायात्रा निकाल जोत-जवारा का विसर्जन, जस गीत और माता सेवा से गूंजा अंचल
07-Apr-2025 4:04 PM
शोभायात्रा निकाल जोत-जवारा का विसर्जन,  जस गीत और माता सेवा से गूंजा अंचल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 अप्रैल।  शहर व गांवों में चैत्र नवरात्रि में नवमी पर जोत जंवारा का विर्सजन स्थानीय तालाब में किया गया। गांवों में नदी में जोत विसर्जन किया गया। रविवार को विसर्जन के दौरान पुलिस जवान मौजूद रहे। जस गीत सेवा के साथ माता की आराधना करते हुए विसर्जन किया गया। जिला मुख्यालय के माता भद्रकाली तालाब में जोत विर्सजन किया गया। घरों में प्रज्ज्वलित जोत जंवारा का भी विसर्जन किया गया। घरों में कन्या भोज का आयोजन किया गया।

जानकारी हो कि रविवार को नगर व गांवों में स्थापित जोत जंवारा का विधि-विधान से विजर्सन किया गया। मंदिरों से जोत जंवारा कलश जस गीत व परंपरागत वादययंत्रों के साथ विसर्जित किए गए। मानपुर पिकरी वार्ड के मंदिरों व घरों के जोत जंवारा का पुराना तालाब में विसर्जन किया गया। नगर के मोहभ_ा वार्ड के तालाब में संबधित क्षेत्र का जंवारा विसर्जन किया गया। इन वार्डो में परंपरागत सेवा व मांदर की थाप के साथ विजर्सन यात्रा निकाली गई। सुबह 8 बजे मां आदिशक्ति शीतला माता मंदिर और दुर्गा मंदिर महामाया मंदिर होते हुए विर्सजन गीत व सेवा के साथ तालाब पहुंचकर विर्सजन किया गया, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी पहुंचे।

 

मां महामाया मंदिर की जोत पहले निकाली गई

नगर के माता महामाया मंदिर में सुबह लगभग 10 बजे आचार्य द्वारा पूजा अर्चना कर ज्योति कलश विसर्जन शोभायात्रा पहले निकाली गई, जिसके बाद शीतला मंदिर प्रांगण पहुंचने पर माता शीतला मदिंर के ज्योति कलश व जंवारा विसर्जन के लिए यात्रा निकाली गई, जो धीरे-धीरे माता भद्रकाली मंदिर से होते हुए करीब स्थित माता भ्रदकाली तालाब पहुंची, जहां पर परंपरा अनुसार विसर्जन किया गया। भद्रकाली मंदिर, ग्राम संडी मंदिर, राम मंदिर की जोत को मंदिर में ही शांत किया गया।


अन्य पोस्ट