बेमेतरा
साहू समाज को दिया विकास का आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 मार्च। ग्राम आंदू में साहू समाज द्वारा भक्तमाता कर्मा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भगवान श्रीकृष्ण एवं भक्तमाता कर्मा का आशीर्वाद लिया और समस्त साहू समाज व ग्रामवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
भक्तमाता कर्मा का जीवन निस्वार्थ सेवा, समर्पण और भक्ति का प्रतीक है। उनके आदर्श हमें समाज में एकता, परोपकार और सशक्तिकरण की प्रेरणा देते हैं। समाज की उन्नति के लिए हमें शिक्षा, स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देना होगा। मैं आपके सहयोग से साहू समाज एवं क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगी। समारोह में साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने कल्पना योगेश तिवारी का भव्य स्वागत किया और उनके समाज उत्थान के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर सरजू साहू (सरपंच), कमल किशोर, रघुवीर साहू, छोटूराम साहू, देवचरण साहू, योगेश साहू, रति साहू , हरि साहू, टिकेश्वरी साहू, जगौती साहू रामेश्वरी साहू , रेखा साहू , रोशनी साहू , ओमकुमारी साहू , बिशवनतीन साहू , श्यामा साहू दसरूराम साहू, खेदू साहू, रामाधीन साहू, नरेश साहू, ललित साहू, देवराम साहू, सनत साहू, बंशी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे। अंत में कल्पना योगेश तिवारी ने साहू समाज एवं समस्त ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा समाज के विकास और कल्याण के लिए तत्पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी।


