बेमेतरा

वाहन की ठोकर से युवक की मौत
29-Mar-2025 3:07 PM
वाहन की ठोकर से युवक की मौत

बेमेतरा, 29 मार्च। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर जिला जेल के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक भीमयादव परसवानी जिला महासमुंद का निवासी था। युवक के शव का पीएम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में बेमेतरा सिमगा मार्ग में जिला जेल के पास बुधवार की अलसुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक भीम यादव की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद युवक को 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां पर डाक्टर ने मौत होने की जानकारी दी ।  मृतक के शव को मरच्युरी में रखा गया था, जिसका परिजनों के पहुंचने के बाद पीएम किया। 

 

रिपेार्टकर्ता अर्जुन यादव ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च को कवर्धा जाने के नाम पर महासमुंद से बाइक लेकर निकला था। जिसकी दुर्घटना होने की जानकारी 26 मार्च को उसे फोन पर मिली। घटना स्थल पर उसके भाई के क्षतिग्रस्त मोटर सायकल को उसने देखा है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया गया है।


अन्य पोस्ट