बेमेतरा

नवरात्रि पर मंदिरों के आसपास मांस-अंडे की बिक्री पर लगे रोक
28-Mar-2025 3:26 PM
नवरात्रि पर मंदिरों के आसपास मांस-अंडे की बिक्री पर लगे रोक

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 मार्च। 
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ  के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सौरभ निर्वाणी ने जिला कलेक्टर को एक मांग पत्र सौंपा भेजा। इस ज्ञापन में नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले के मुख्य मंदिरों के आसपास और मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर मांस और अंडे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नवरात्रि सनातन संस्कृति का एक पवित्र और सात्विक पर्व है, जिसमें जिले के लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन हेतु अपने गांवो और शहरों में मंदिरों में जाते हैं और व्रत-उपवास का पालन करते हैं,ऐसे में मंदिरों के आसपास मांस और अंडे की खुलेआम बिक्री से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। साथ ही, इससे स्वच्छता एवं सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित होता है। 

डॉ.सौरभ निर्वाणी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सामाजिक समरसता और धार्मिक भावनाओं की रक्षा करना है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि नवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के सभी मंदिरों के आसपास मांस-अंडे की बिक्री को प्रतिबंधित करने का निर्देश जारी किया जाए। इस अवसर वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ  के पदाधिकारी एवं श्रद्धालुओं ने आशा व्यक्त की कि प्रशासन सनातन मान्यताओं और हिंदू श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मांग पर शीघ्र उचित निर्णय लेगा।


अन्य पोस्ट