बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, , 26 मार्च। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू भी उपस्थित थे। बैठक में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने सडक़ दुर्घटनाओं की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं और रणनीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने सडक़ सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर विशेष जोर दिया और जनजागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।
एसएसपी साहू ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा के प्रति सभी नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में सडक़ों पर लगे खराब संकेतक और लाइटों की मरम्मत के निर्देश भी दिए गए, ताकि रात के समय सडक़ें सुरक्षित बनी रहें। हेलमेट और ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता अभियान की योजना बनाई गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सडक़ सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और अन्य सुरक्षा उपायों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि हेलमेट न केवल दुर्घटनाओं से बचाव करता है, बल्कि सडक़ नियमों के पालन में भी सहायक है। एसएसपी ने नागरिकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
ताकि सडक़ें सुरक्षित और दुर्घटनाएं कम हो सकें। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल बाजपेई, आरटीओ अरविन्द भगत, डीएसपी कौशिल्या साहू और यातायात पुलिस सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


