बेमेतरा

मालवाहक पेड़ से टकराया एक मौत, दो घायल
25-Mar-2025 4:45 PM
मालवाहक पेड़ से टकराया एक मौत, दो घायल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 25 मार्च।
कारसेरा मार्ग में ग्राम भूसंडी के पास सोमवार की अलसुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया, जिससे वाहन में बैठै एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के दौरान अन्य 2 लोगों को भी चोट पहुंची है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम थानखहरिया के सरकारी अस्पताल में कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार थानखहरिया क्षेत्र के ग्राम भूसंडी में सोमवार की अलसुबह एकमाल वाहक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गया, जिससे वाहन का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान मालवाहक में सवार एक शस की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य दो लोग घायल हो गए।

बताया गया कि मालवाहक में सवार सभी लोग कबीरधाम जिले के हैं, जो अपने वाहन से मंदिर दर्शन करने गए थे, जहां से सभी एक साथ वापस लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। हादसे के दौरान मृतक चोवाराम साहू उम्र 52 साल वाहन के पीछे सो रहा था। घायल व मृतक सभी कवर्धा जिला के रणवीरपुर के पास ग्राम हरदी के निवासी हैं।

 

गौरेला पेंड्रा से लौट रहे थे
पुलिस के अनुसार सभी मालवाहक में बैठकर 23 मार्च को गौरेला पेंड्रा गए थे, जहां से दानीराम साहू, गुड्डू, चोवाराम साहू व वाहन चालक सोनूराम साहू वापस आ रहे थे। वापसी के दौरान खहरिया कारेसरा मार्ग में ग्राम खाती के आगे भूसंडी में वाहन चालक सोनूराम साहू की लापरवाही से वाहन पेड़ से टकरा गया, जिससे चोवाराम, दानीराम साहू व अन्य को चोट पहुंची। सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चोवाराम ने दम तोड़ दिया। शव का पंचनामा कराने के बाद पीएम कराया गया। प्रार्थी दानीराम साहू की रिपोर्ट पर वाहन चालक सोनूकुमार साहू के खिलाफ धारा 281 एवं 106 एक बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट