बेमेतरा

एक नदी दो कहानी, एक घाट सूखा, दूसरा लबालब
25-Mar-2025 4:43 PM
एक नदी दो कहानी, एक घाट सूखा, दूसरा लबालब

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 25 मार्च।
नवागढ़ ब्लॉक की जीवनदायिनी हाफ नदी में जितने भी पुराने स्टाप डेम है उनमें रिसाव होने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी रोकने की कोई व्यवस्था नहीं है। विभाग मरमत का स्टीमेट भेजता है जिसे सरकार स्वीकृत नहीं करती, नतीजा यह कि बघुली, अंधियारखोर एनीकट में सूखें की तस्वीर है। दूसरी ओर इसी नदी में अप हेड में बैहर सरी एनिकट में लबालब पानी है।

भूजल स्रोत के जानकार मजगांव के किसान संतोष साहू ने कहा कि बैहरसरी, कठोतिया, झांकी तक के किसान रपटे में जल भराव से प्रसन्न है। यदि टेल एरिया में एनिकट के ऊंचाई बढ़ाकर मरमत कर दिया जाए तो गर्मी में नदी तट गुलजार रहेगा। अगस्त महीने में जो गांव बाढ़ की जद में आते हैं उन ग्रामों में आज जल संकट कुप्रबंधन का नतीजा है।

 

संतोष साहू ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में कपिल धारा योजना कूप योजना चलाकर बारिश के जल को रोकने का, रिचार्ज करने का कार्य किया जिसका लाभ उन क्षेत्रों में दिख रहा है,जबकि छत्तीसगढ़ में इस तरह की कोई कारगर योजना नहीं चलाई गई उल्टे कुंए को समतल कर लोग मकान या खेत बना दिए। वर्ष 2025 को जल संरक्षण वर्ष घोषित कर केवल एक बिंदु पर कार्य होना चाहिए।


अन्य पोस्ट