बेमेतरा

भाजपा पूरे प्रदेश को शराब के नशे में डुबाना चाहती है-छाबड़ा
25-Mar-2025 3:50 PM
भाजपा पूरे प्रदेश को शराब के नशे में डुबाना चाहती है-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 25 मार्च। जिले के नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पूरे प्रदेश को नशे का आदि बनाना चाहती है। यही कारण है कि चुनाव से पहले तक शराब बंदी को लेकर आंदोलन करने वाली भाजपा प्रदेश में एक भी शराब दुकान को बंद तो नहीं कर सकी किंतु हां 67 नये दुकान खोलने की घोषणा भाजपा सरकार के द्वारा की गई है और वह भी अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो जाएगा।

इससे स्पष्ट है कि भाजपा की नीति महतारी वंदन के नाम पर 1000 बाटकर लोगों से उनके घरों की जमा पूंजी को शराब का आदी बनाकर उनके घरों को बिकवाने का कार्य करेगी। जहां कांग्रेस सरकार ने गरीबों के बच्चों के लिए उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोलें किसानों का कर्ज माफी धान खरीदी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी सहित प्रदेश के पूरे गांव में गौठानों का विकास का कार्य किया वहीं आज भाजपा सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं को छोडक़र घर-घर शराब पहुंचाने का कार्य करने में लगी हुई है। बेमेतरा में छह नई शराब दुकान खुलेंगे जो पूरे बेमेतरा अचल को नशे में डूबने का एक षड्यंत्र है विकास के नाम पर अब तक एक ईट भी बेमेतरा में नहीं रखा गया है किंतु 1 अप्रैल से बड़े पैमाने पर शराब दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है।


अन्य पोस्ट