बेमेतरा

साक्षरता परीक्षा: परीक्षार्थियों से कलेक्टर ने की बात , निरीक्षण करने स्कूलों में पहुँची टीम
24-Mar-2025 3:16 PM
साक्षरता परीक्षा: परीक्षार्थियों से कलेक्टर ने की बात , निरीक्षण करने स्कूलों में पहुँची टीम

बेमेतरा, 24 मार्च। राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान, बुनियादी साक्षरता एवं संयात्मक ज्ञान आंकलन परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। विभिन्न केंद्रों में सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान उच्च अधिकारी भी केंद्रों में निरीक्षण करने पहुंचे। कुछ केंद्रों में कलेक्टर रणबीर शर्मा भी पहुंचे।

उल्लास कार्यक्रम परीक्षा केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला ओटेबंद में उपस्थित तीन स्वयंसेवी शिक्षक जागेश्वरी साहू, किरण साहू, रिंकी साहू तथा शिक्षक साथी रामखिलावन वैष्णव प्रधान पाठक, सौरभ तिवारी सहायक शिक्षक एलबी, सुनीता साहू सहायक शिक्षक एलबी, भुनेश्वरी शर्मा सहायक शिक्षक एलबी की मेहनत से कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संया 24 में से 14 पुरुष व 4 महिलाओं तथा शासकीय प्राथमिक शाला सावंतपुर संकुल निनवा पंजीकृत 19 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई।

कलेक्टर को बकायदा पढ़ व लिखकर बताया

सावंतपुर केंद्र में दो जोड़ी सास-बहू की थी। सास रमौतीन चक्रधारी, बहू गौरी चक्रधारी, सास दुलारी चौहान और बहू केंवरा चौहान के साथ ही परीक्षार्थी बबिता दांडे ने कलेक्टर को बकायदा पढक़र व लिखकर बताया। कलेक्टर ने सभी परीक्षार्थियों से बातचीत की तथा शिक्षित होने फायदे बताए।

डीईओ डॉ. कमल कपूर बंजारे ने शासकीय प्राथमिक स्कूल खिलोरा का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों 20 में से 15 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। इस अवसर पर एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे, संकुल प्राचार्य सुनीता तिवारी, संकुल शैक्षिक समन्वयक आकाश सोनी, केंद्राध्यक्ष रामकुमार साहू, शिक्षक प्रहलाद यादव, ईश्वरी प्रसाद धृतलहरे आदि थे।

 


अन्य पोस्ट