बेमेतरा
महिला कमांडो फिर होंगी सक्रिय, चलाएंगी जागरूकता अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 मार्च। बैठक में सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि महिला कमांडो को फिर से सक्रिय किया जाएगा और गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाकर प्रत्येक नागरिक को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा।
सभी महिलाओं ने एकजुट होकर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया और इसे सफल बनाने का दृढ़ निश्चय किया।
इस अवसर पर डॉ. एनके तिवारी, राकेश साहू, रफीक, ग्राम सरपंच केजिया ठाकुर, उपसरपंच सतरूपा चतुर्वेदी, पंचायत सदस्य रेखा साहू, महिला कमांडो अध्यक्ष बिमला और ओशमनी समिक मौजूद रहीं।
दारागांव ग्राम में महिला कमांडो की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के स्थानीय नेता एवं सर्व हिंदू सनातन संगठन के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा कि नशामुक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला कमांडो को गृह एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा।
सहयोगी जनकल्याण समिति एवं नारी सशक्तिकरण की प्रेरणा पद्मश्री शमशाद बेगम ने भी शिरकत की। महिला कमांडो ने नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे गांव-गांव में जनजागरूकता अभियान चलाकर समाज को इस बुराई से बचाने के लिए संगठित होकर कार्य करेंगी।


