बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 मार्च। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन से रायपुर विमानतल में उनका स्वागत किया। राजेन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक सफलता की बधाई दी ओर कहा कि प्रदेश प्रभारी होने के नाते जीत का श्रेय दिया है । भाजपा के प्रदेश प्रभारी रायपुर भाजपा कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आए थे।
बैठक में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्वाचित नगर पालिका नगर पंचायत एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष गण को भी आमंत्रित किया था। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र शर्मा भी बैठक में उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा की विष्णु देव साय सरकार के एक साल के कार्यकाल को जनता ने सराहा है। प्रदेश की जनता सरकार के कार्यों से खुश है इसी का परिणाम रहा कि भाजपा को नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भारी सफलता मिली।


