बेमेतरा

बीईओ दफ्तर के पांच कर्मचारी नदारद, नोटिस
22-Mar-2025 3:01 PM
बीईओ दफ्तर के पांच कर्मचारी नदारद, नोटिस

उडऩदस्ता टीम का दौरा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 22 मार्च। 
हाई व हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा केंद्र तथा केंद्रीयकृत पांचवीं, आठवीं कक्षा की परीक्षाओं का उडऩदस्ता टीम के दल प्रमुख एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू, रेणुका अग्रवाल, सुकन्या राजपूत व अनिल घृतलहरे ने  आकस्मिक निरीक्षण किया। 

सबसे पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां कक्षा दसवीं का संस्कृत पेपर चल रहा था। इस परीक्षा में 105 विद्यार्थियों में से सभी उपस्थित पाये गये। शासकीय प्राथमिक स्कूल बीजा, सेजेस साजा में कुल दर्ज 152 में से 151 विद्यार्थी उपस्थित रहे। किसी भी केन्द्र में कोई भी नकल का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजा मोहगांव तथा विकासखंड शिक्षा कार्यालय साजा का भी 11.25 मिनट पर आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा सहायक विकासखंड अधिकारी दोनों अधिकारी केंद्रीयकृत परीक्षा तथा बोर्ड परीक्षा के आकस्मिक निरीक्षण में गये थे। कार्यालय के अन्य पांच कर्मचारी नदारद रहे। अन्य कर्मचारी जो अनुपस्थित रहे, जिसमें मीनकेतन वर्मा सहायक ग्रेड 02, ओमकार रजक सहायक ग्रेड 02, प्रकाश अग्रवाल सहायक ग्रेड 02, संजय कुमार गायकवाड़ सहायक ग्रेड 02, तुकाराम कोशरे भृत्य आकस्मिक निरीक्षण में ये सभी बिना किसी सूचना के व आवेदन के कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए।

इन सभी को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट