बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 मार्च। साजा के भरदालोधी में जलजीवन मिशन के तहत 48 लाख खर्च किए जाने के बाद भी ग्रामीणों को पेयजल नसीब नहीं हुआ है। ग्राम भरदा लोधी में नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी से ग्राम के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस पानी टंकी की पाइपलाइन में कई जगह लीकेज है।
ग्रामीणों की समस्या की जानकारी लगते ही जिला पंचायत सदस्य अनिल वर्मा ग्राम पहुंचे। ग्रामीणों से भेंट कर समस्या की जानकारी ली। संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर ग्राम में निर्मित पानी टंकी को शीघ्र प्रारंभ करने तथा पाइपलाइन में लीकेज को सुधार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना योजना को 16 नंवबर 2022 को आरंभ किया गया था। योजना के तहत 40 हजार लीटर की पानी टंकी का निर्माण किया गया है, जिससे 167 नल कनेक्शन से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए 2206 मीटर पाइपलाइन का निर्माण किया गया है। इसके साथ एक क्लोरिनेटर रूम व बाउंड्रीवाल समेत कुल 48 लाख 51 हजार खर्च किए गए हैं।
इतना खर्च करने के बावजूद पानी टंकी में पेयजल आपूर्ति के लिए बोरखनन एवं पॉवर पंप नहीं लगाया गया है, जिसकी वजह से योजना का लाभ आज तीन साल बाद भी गांव वालों तक नहीं पहुंचा है। बेदम साबित हो रही योजना की वजह से गांव के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।


