बेमेतरा

नेवनारा में होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब
11-Mar-2025 3:20 PM
नेवनारा में होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब

नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष कल्पना ने जनता का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 मार्च।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज करने के उपलक्ष्य में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 

यह भव्य कार्यक्रम मां चंडी मंदिर प्रांगण, नेवनारा में संपन्न हुआ, जिसमें प्रेम, सौहार्द्र और उत्साह का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। इस ऐतिहासिक आयोजन में बेमेतरा जिला एवं समस्त बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, समस्त कार्यकर्ता एवं हज़ारों की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। रंगों और उमंगों के इस पर्व में सभी ने एकजुट होकर समर्पण, सेवा और विकास के संकल्प को दोहराया।

इस अवसर पर कल्पना योगेश तिवारी ने जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा - यह जीत मेरी नहीं, बल्कि आप सभी की जीत है। बेमेतरा की जनता ने जो प्रेम और समर्थन मुझे दिया, वह मेरे लिए अनमोल है। मैं आपके विश्वास पर खरी उतरूंगी और बेमेतरा के हर गांव में विकास की गंगा बहाने का संकल्प लेती हूँ।

कार्यक्रम के दौरान होली के पारंपरिक रंगों से सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और भाईचारे का संदेश दिया। मंच से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया और बेमेतरा के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्प लिया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर बेमेतरा को विकसित और सशक्त बनाने के लिए समर्थन जताया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कल्पना योगेश तिवारी जी के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और हर गाँव तक जनकल्याणकारी योजनाएँ पहुँचाई जाएंगी। 
इस अवसर परबअवधेश, राजेन्द्र शर्मा खुशबू गोविंद वर्मा,नरेंद्र वर, अंजनी प्रीतम चंदेल,राहुल योगराज टिकरिहा , अनिल वर्मा, विकास दीवान बलराम पटेल , सूर्यकांत नायक मंडल अध्यक्ष भिभौरी, यशवंत वर्मा सुरेश सिहोरे , राजेंद्र शर्मा, परमेश्वर वर्मा ,नथमल कोठारी ,नारद वर्मा, रेखा पोषण सिन्हा, नीरज राजपूत,विनोद दुबे, सुनील राजपूत, सच्चिदानंद मिश्रा, यशवंत वर्मा , भगवती परगनिहा, भोलाशंकर वर्मा, अशोक पांडेय, सौरभ मिश्रा, पियूष शर्मा,मनोज पटेल, लखन चक्रधारी, बोधीराम साहू, किशुन साहू, लालाराम निषाद, रघुवीर साहू, महेश्वर पटेल, टोपेंद्र सोनवानी, भुनेश्वर बघेल, राकेश पाण्डे सहित जिला के संरपच सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट