बेमेतरा
सीएमओ ने योजनाओं की दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 11 मार्च। जिला पंचायत बेमेतरा के नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रथम समिलन सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। यह समिलन पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़, विकास भवन नवा रायपुर अटल नगर के आदेश के तहत आयोजित किया गया। समिलन की अध्यक्षता जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने की।
उपाध्यक्ष खुशबु गोविंद वर्मा भी विशिष्ट रूप से उपस्थित रहीं। सम्मिलन में भाग लेने वाले अन्य सदस्यगणों में अंजली नंदराम गंधर्व, हरीश पंचराम साहू, बालकुमारी ध्रुव, शशि प्रभा गायकवाड़, सुशीला जोशी, अंजू बघेल, मधु राय, देवी परमेश्वर वर्मा, प्रीती गोवेन्द्र वर्मा, अनिल वर्मा, अंजनी कुमार चंदेल, और राहुल योगराज टिकरिहा शामिल थे।
उद्घाटन समारोह के दौरान सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का समान पूर्वक स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद, सभी सदस्यों को जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचित कराया गया। इस दौरान, जिला पंचायत बेमेतरा के मुय कार्यपालन अधिकारी टेकचंद अग्रवाल ने सदस्यगणों को पंचायत के कामकाज और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। प्रमुख योजनाओं की जानकारी में विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग के तहत मिलने वाले वित्तीय सहयोग, स्वच्छ भारत मिशन, और स्थायी समितियों के गठन से जुड़ी जानकारी शामिल थी। इन योजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के लिए जिला पंचायत की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मुय अतिथि में उप संचालक पंचायत प्रकाश कुमार मेश्राम, लेखाधिकारी लॉरेन्स कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश कंवर और अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्मिलन का समापन भविष्य में होने वाले पंचायत कार्यों की दिशा और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति सभी सदस्यों की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।
सभी सदस्यों ने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लिया।


