बेमेतरा

ग्लूकोमा चुपके से आंखों की रोशनी को चुराकर सदा के लिए कर सकता है अंधा
10-Mar-2025 2:31 PM
ग्लूकोमा चुपके से आंखों की रोशनी को चुराकर सदा के लिए कर सकता है अंधा

सीएचसी थानखम्हरिया में दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 मार्च। जिला अंधत्व नियंत्रण समिति के तत्वावधान में 8 मार्च को दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व ग्लूकोमा सप्ताह 9 से 15 मार्च तक समस्त सरकारी अस्पताल में मनाया जा रहा है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थान खम्हरिया में मनाया गया। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीता चंदन अग्रवाल थीं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा के वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी विनोद कुमार बघेल व सीएचसी थान खमरिया से विनोद कुमार साहू नेत्र चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ग्लूकोमा चुपके से रोशनी चुराकर सदा के लिए अंधा कर सकता है इसलिए 40 साल की उम्र में अपनी आंखों की जांच जरूर कराएं।

अगर आपके परिवार में किसी को यह बीमारी है, तो इसका खतरा 7 गुना बढ़ जाता है। इसका प्रमुख लक्षण नजर कमजोर होना, धुंधला दिखाई देना, आंखों और सिर में तेज दर्द, आंखें लाल होना, रोशनी के चारों ओर रंगीन गोली दिखाई देना, जी मचलना, उल्टी होना आदि इनके प्रमुख लक्षण हैं। समय रहते हैं इनका इलाज न किया जाए तो व्यक्ति अंधा हो सकता है। इस अवसर पर रंजना राजेश ठाकुर, समाज सेविका सरिता जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम सिंह ठाकुर, विजय शर्मा, प्रभारी चिकत्साधिकारी डॉ विनय कुमार पाटिल, डॉ मनीष कुमार ठाकुर, डॉ. भोरलक्ष्मी फिजियोथेरिस्ट, आशीष दुबे फार्मासिस्ट, बीआर साहू, फूलसिंह कंवर, भोला सिंह वर्मा, भूमिका साहू नर्सिंग ऑफिसर, सुशीला साहू, ज्योति गायकवाड़, रोज मेरी हटोई नर्सिंग ऑफिसर, भारती बंजारे स्टाफ नर्स चंदन नेगी, चेतन, शेखर पाल, मुकेश साहू एलटी, सरस्वती यादव, हेमा साहू, राजू, धनेश, सुरेश, पुरुषोत्तम शर्मा, दीक्षा राजपूत, प्रभात यादव आदि उपस्थिति रहे।


अन्य पोस्ट