बेमेतरा

अब बेमेतरा में टिकट सेवा केंद्र, आरक्षित टिकट लेने में होगी आसानी जिले की जनता का सफर होगा आसान - सांसद बघेल
08-Mar-2025 2:50 PM
अब बेमेतरा में टिकट सेवा केंद्र,  आरक्षित टिकट लेने में होगी आसानी  जिले की जनता का सफर होगा  आसान - सांसद बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 मार्च।  लंबे से रेलवे टिकिट आरक्षण के लिए जूझ रहे आमजनों की मांग पर सांसद विजय बघेल की घोषणा के बाद रेलवे ने जिला मुख्यालय में रेलवे आरक्षण केंद्र की स्थापना कर दी गई। अब जिले के यात्री टिकट सेवा केंद्र के जरिए बिना किसी परेशानी के रेलवे यात्रा के लिए आरक्षित टिकट उपलब्ध मिलना शुरू हो गया है। रेलवे ने जिलेवासियों की सुविधा के लिए वाईटीएस की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसका सांसद ने शुक्रवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दिपेश साहू एवं मंडल रेल प्रबंधक दयानंद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी उपस्थित रहे।

रेल्वे आरक्षण केंद्र के उद्घाटन करने के बाद सांसद विजय बघेल ने कहा कि इसके माध्यम से यात्री देश के हर शहरों के लिए आरक्षित टिकिट आसानी से ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि बेमेतरा के जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने अवगत कराया कि रेलवे टिकिट के काफी मशक्कत करनी पड़ती है ग्रामीण क्षेत्रों के लोग टिकिट आरक्षित कराने पोस्ट ऑफिस के सामने रात भर लाइन लगाते थे उसके बावजूद भी उन्हें यात्रा करने टिकिट नहीं बन पाती थी। सांसद ने वायटीएस केंद्र खोलने के लिए रेलवे के अधिकारियों को आभार जताया।

रायपुर रेल मंडल अंतर्गत यह 13वां यात्री टिकट सेवा केंद्र है। वायटीएस केंद्र खुलने से यात्रियों को लाभ होगा, क्योंकि उन्हें स्टेशन जाने के बजाय नज़दीकी बाज़ार में वाईटीएसके से निर्धारित सर्विस चार्ज के साथ टिकट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इनके कार्य का समय सामान्य आरक्षण 8.30 से (रविवार छोडकर) 22 बजे तक, रविवार को 8.30 से 20 बजे तक एवं तत्काल बुकिंग उच्च श्रेणी 10.30 बजे से तथा निम्न श्रेणी 11.30 बजे से रहेगी।


अन्य पोस्ट