बेमेतरा

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत
07-Mar-2025 3:36 PM
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मार्च। 
सायकल सवार अधेड़ को बाइक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। हादसे में अधेड़ विसंभर साहू की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया। शव को रात में मरच्युरी में रखा गया है।

बताया गया कि गुरूवार की दोपहर में मृतक विसंभर साहू ग्राम खंडसरा निवासी अपने सायकल से खेत जा रहा था कि ग्राम गर्रा की ओर से आ रहे बाइक चालक ने सायकल को ठोकर मार दिया जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने मौत होने की पुष्टि की पुष्टि की। 
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव मरच्युरी में रखवाया। शव का शुक्रवार को पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया।
 


अन्य पोस्ट