बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मार्च। जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को प्रभारी भारत वर्मा के नेतृत्व में किया गया। जिला पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष भाजपा के कल्पना तिवारी व उपाध्यक्ष भाजपा के खुशबू वर्मा को बनाया गया। जिला पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद कल्पना योगेश तिवारी और उपाध्यक्ष खुशबू गोविंद वर्मा सबसे पहले जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया।
भाजपा के कार्यकर्ताओं को कल्पना तिवारी ने संबोधित किया और कहा कि मेरी जीत कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन के आशीर्वाद के फलस्वरूप हुआ और अध्यक्ष पद के लिए जिम्मेदारी देने पर सभी जिला पंचायत के सदस्यों और प्रदेश नेतृत्व के आभारी रहूंगी, साथ ही जिले के सभी कार्यकर्ताओं को माननीय मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनहितैषी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिले के मंत्री दयाल दास बघेल, सांसद विजय बघेल, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू के साथ मिलकर हमेशा क्षेत्र के विकास के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद देती हूं। भाजपा कार्यालय में संचालन जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने किया। भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू, डोमेन्द्र सिंह राजपूत, केशव पटेल, मोंटी साहू, परमेश्वर वर्मा, प्रहलाद वर्मा, यशवंत वर्मा, हिमांशु वर्मा, बुलाक साहू, राजेन्द्र सिंह राजपूत, नथमल सिंह कोठारी, योगेश वर्मा, मनोज वर्मा, पीयूष शर्मा, मनोज सिन्हा, नरेश, बेरला नगर पंचायत अध्यक्ष विशाल देशलहरा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का स्वागत किया।
नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का विधायक निवास में आरती उतारकर स्वागत जिला पंचायत बेमेतरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी एवं उपाध्यक्ष खुशबु वर्मा के निर्वाचित होने पर विधायक कार्यालय में आरती उतारकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा कि ये जीत हमारे क्षेत्र की जनता की जीत है ये जीत क्षेत्र के युवा किसान और नारी शक्ति की जीत है। श्री साहू ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ इन जनप्रतिनिधियों को चुना है, वे निश्चित रूप से उस पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद अब जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में ठोस कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, सर्व हिन्दू सनातन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी, नपा अध्यक्ष विजय सिन्हा, पटेल ,नरेंद्र वर्मा ,रेवा राम निषाद, पार्षद पंचू साहू ,गौरव साहू, आकिब , तम्बोली, सरपंच ,नरेश साहू ,विकाश घरडे ,अजय मिश्रा , दीनानाथ साहू, साहू, सहित बड़ी संख्या में , पंचायत पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


