बेमेतरा
बेमेतरा, 7 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में गुरूवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला पंचायत के सभागार में सभी जनपद पंचायतों की विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुय उद्देश्य योजना के तहत आवासों की पूर्णता के लिए तय किए गए लक्ष्यों के विरुद्ध जिले की प्रगति का आंकलन करना था।
इसके साथ ही सबसे कम प्रगति वाले तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाली 2 महिला तकनीकी साहयकों कों अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समानित करने की बात कही। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने भी जनपदवार समीक्षा की।
और जहां अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त नहीं हुई, वहां आगामी तिथि तक लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लोगों के आवास निर्माण में बाधा आ रही है, उसकी जानकारी जनपद पंचायतों को दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराई जाए, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान हो सके। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो आवास अभी तक अपूर्ण हैं, उन्हें समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है और इसमें शत-प्रतिशत सफलता हासिल करना अनिवार्य है। यदि आवास पूर्ण नहीं हुए, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक मे चारों जनपद के सीईओ, सब इंजीनियर और तकनिकी सहायक उपस्थित थे।


