बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मार्च। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रायपुर, छत्तीसगढ़ और स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी टीचिंग प्लान कम्पटीशन का आयोजन के क्रम में डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों के लिये टीचिंग प्लान प्रतियोगिता का आयोजन टीचेबल वेब एप के द्वारा 5 मार्च को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा में सम्पन्न किया गया।
इस प्रतियोगिता में सभी छात्राध्यापकों के लिये पर्यावरण विज्ञान, विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषयों में से कुछ चुनिंदा केस एवं चुनौतियाँ दी गईं। जिसमें से सभी प्रतिभागियों ने अपने पसंद के विषय के की चुनौतियों को चुन कर उस पर टीचिंग प्लान योजना का निर्माण किया एवं उसे टीचेबल वेब एप पे अपलोड किया एवं हार्ड कॉपी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा में जमा किया।
इस जमा की गई कुल कापियों में से सबसे बेहतर 2 टीचिंग प्लान (एक प्राथमिक और एक उच्चतर प्राथमिक) का चयन करके जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा 10 मार्च 2025 तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रायपुर, छत्तीसगढ़ और स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के दिये गए ईमेल पे भेजा जाएगा। इस पूरे आयोजन में सभी छात्राध्यापकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।
आयोजन की शुरुवात में जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे एवं सेवा-पूर्व प्रशिक्षण खंड के प्रभारी अनिल सोनी तथा अन्य फेकल्टिस ने छात्राध्यापकों को सफलता पाने हेतु प्रेरित किया। आयोजन के पश्चात विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किये। जो कि बहुत रोचक था। इस आयोजन के आगामी कड़ी में 5 अप्रैल को प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से 2 बेस्ट टीचिंग प्लान बनाने वाले 2 छात्राध्यापकों यानि कुल 18 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से चयनित कुल 36 छात्राध्यापकों के साथ इस प्रतियोगिता का फाइनल राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा एवं प्राथमिक और उच्चतर प्राथमिक दोनों श्रेणी से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्राध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से प्राचार्य जे के घृतलहरे, पीएसटीई अनिल सोनी, कार्यक्रम की प्रभारी व्याख्याता श्रद्धा तिवारी एवं स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन से रघुनाथन नायर उपस्थित थे।


