बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मार्च। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने विष्णु देव सरकार के बजट को लोक कल्याणकारी बताते हुए कहा कि यह बजट समावेशी विकास को गति देने वाला और प्रदेश के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। हर वर्ग का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है। आर्थिक संरचना को मजबूत करने के प्रावधान से बुनियादी ढांचे और विकास योजनाओं को मजबूती मिलेगी।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह बजट अटल निर्माण वर्ष के अनुरूप है। राज्य को विकास पथ पर ले जाने वाले बजट में ज्ञान के जरिए गरीब, युवा , अन्नदाता और नारी के विकास के लक्ष्य को गति के जरिए गुड गवर्नेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल ग्रोथ के साथ आगे बढ़ाने की योजना झलकती है। साइबर अपराध पर रोक लगाने साइबर पुलिस थाना खोला जाएगा।
महिल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला पुलिस थाना की स्थापना की भी व्यवस्था इस बजट में की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए इस बजट में 8500 करोड़ रुपए का प्रावधान से हजारों गरीब परिवार को आवास सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के प्रावधानों से गांव को शहर से जोड़ा जाएगा जिससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ बढ़ेगी।
तकनीकी शिक्षा का भी इस बजट में ध्यान रखा गया है। प्रदेश के कई स्थानों में पॉलिटेक्निक कॉलेज , आईटीआई सरकारी खोले जाएंगे। इससे प्रदेश को युवाओं का स्किल डेवलप होगा उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने समाज के हर वर्ग को इस बजट के माध्यम से छुआ है। गांव गरीब किसान भाजपा की प्राथमिकता है।


