बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मार्च। नवागढ़ नगर पंचायत में जुलाई से सितंबर के बीच बस स्टैंड, हटरी एरिया जलमग्न हो जाता है। सडक़ पर दो से तीन फीट ऊपर तक पानी बहता है। मार्च से जून के बीच पानी सतह एवं साथ दोनों छोड़ देता है। सोमवार की रात आठ बजे वार्ड चार में नगर पंचायत का पानी टैंकर पहुंचा, इसकी खबर मिलते ही लोग जिसे जो मिला बर्तन लेकर टूट पड़े।
नवागढ़ में पानी के लिए इस जद्दोजहद की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल दो साल पहले जब विपक्ष में थे तो नगर में आई बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे थे। अब तस्वीर उलट गई है वे सत्ता में है जनता पानी मांग रही है।
हाल में संपन्न चुनाव में अध्यक्ष की कुर्सी पर निर्दलीय ने कब्जा कर लिया है, पर भाजपा के बारह एवं बाकी भाजपा समर्थित पार्षद जीते हैं।
नवागढ़ भाजपा के लिए इसलिए महत्वपूर्ण केंद्र है क्योंकि आसपास के एक दर्जन ग्रामो की खाई को भरता है, यदि पानी में राजनीति का रंग देखा गया तो नगर यह बताती है कि बाढ़ एवं सूखा एक सिक्के के दो पहलू हैं।


