बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मार्च। डाइट के सदस्यों की बैठक हुई। डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे ने कहा कि जिले के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के वे शिक्षक जो विद्यालय में अंग्रेजी भाषा में उत्कृष्ट करते हैं। उनका चयन करके जिले स्तर पर 50 शिक्षकों को समानित किया जाएगा, जिसकी सूची तैयार की जाएगी। 800 प्राथमिक शिक्षकों ने वल्र्ड पॉवर चैंपियनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। वे अपने विद्यालय के बच्चों को इस चैंपियनशिप के लिए तैयार कर रहे हैं। चैंपियनशिप के बारे में बताते हुए व्याख्याता श्रद्धा तिवारी ने कहा कि वल्र्ड पावर चैंपियनशिप एक अंग्रेज़ी प्रतियोगिता है। यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय भाषाई स्कूलों के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता का मकसद, छात्रों को अपनी अंग्रेज़ी दक्षता दिखाने का मौका देना है।
प्रतियोगिता लीप फॉर वर्ड और मैरिको नामक संस्था करती है। प्रतियोगिता में छात्र अपनी अंग्रेज़ी दक्षता दिखाते हैं। छात्रों के शिक्षकों और स्कूलों को पुरस्कृत करते हैं। इस अवसर पर राहुल मनकर, सोहेब शेख, मानसी आदि मौजूद थे।


