बेमेतरा
तीन खातेदारों पर अपराध दर्ज ,बेरला, बेमेतरा देवरबीजा से सामने आए मामले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मार्च। जिले में धोखाधड़ी एवं साइबर ठगी करने के लिए बैंक खाते किराए पर देने के प्रकरण लगातार सामने आ रहे हैं। सिटी कोतवाली में 3 दिन के दौरान इस तरह से धोखाधड़ी करने वाले कई खातों के खातेदारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वहीं बेरला थाना में दर्ज एक प्रकरण में म्यूल खाता से संदिग्ध लेन-देन होने पर अलग-अलग तीन खातेदारों के खिलाफ अपराध दर्ज किए गए हैं। वहीं बीमा एजेन्ट बनकर रकम लेकर फरार हुए आरोपी व मोबाइल से एक लाख से अधिक रकम निकालने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी हो कि फर्जीवाड़ा कर आर्थिक गबन व ऑनलाइन फ्रॉड से कई लोग ठगी का लगातार शिकार हो रहे हैं।
बैकों में खाताधारक द्वारा अपने खाता किराए पर देकर साइबर ठगी वालों का साथ देने के भी मामले सामने आने लगे हैं। सिटी कोतवाली में बीते माह म्यूल खाते के एक मामले में एक प्रकरण एवं मार्च माह में तीन प्रकरण दर्ज किए गए।
बताना होगा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे समन्वय पोर्टल से जानकारी मिलने के बाद जिले में साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ लगातार प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
मोबाइल के जरिए निकाले एक लाख दस हजार, मामला दर्ज
बेरला थाना पुलिस ने प्रार्थी कुमुदा बारिक ग्राम जिगना निवासी द्वारा आरोपी रामलखन कुशवाहा के खिलाफ मोबाइल से फोन पे के माध्यम से अपने मोबाइल में 27 दिसंबर 2023 से 3 मार्च 2025 तक एक लाख दस हजार ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने पर धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बहरहाल, ठगी व साइबर ठगी के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाने का मामला सामने आ रहा है।
बीमा एजेंट बनकर ठगा, फिर नहीं आया
एक अन्य प्रकरण में प्रार्थी के साथ आरोपी ने खुद को बीमा एजेन्ट बताकर छलकपट कर प्रार्थी की कार का बीमा करने के नाम पर 10 हजार लेकर गया पर लौटकर नहीं आया। करीब 3 माह तक इंतजार करने के बाद प्रार्थी दीपक तिवारी द्वारा आरोपी डिगेश्वर वर्मा रायपुर के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
लाखों के संदिग्ध लेन-देन पर प्रकरण दर्ज
जानकारी हो कि सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग तीन बैकों में म्यूल खाते में हुए संदिग्ध लेन-देन के प्रकरण पर जांच करने के बाद अपराध दर्ज किया गया है। एक प्रकरण में बीते 10 फरवरी 2024 से लेकर एक बैंक में संदिग्ध अलग-अलग खाताधारकों द्वारा 2,37,820 रुपए को धोखाधड़ी से प्राप्त करते पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इसी तरह देवरबीजा के बैंक के अलग-अलग खाताधारकों द्वारा 71200 एवं बेमेतरा में संचालित एक अन्य बैंक के खाते में 91629 रुपए के संदिग्ध लेनदेन होने पर थाना प्रभारी राकेश साहू द्वारा तीनों प्रकरण में धारा 317 (2), 317 (4), 318 (4), 61 (2) का मामला बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।
कैसे होती है म्यूल अकाउंट्स से साइबर धोखाधड़ी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी सेल कंपनियों और व्यक्तिगत बैंक खातों को किराए पर लेकर उनका उपयोग फर्जी निवेश वेबसाइट्स, सट्टेबाजी साइट्स, ऑनलाइन जुआ प्लेटफॉर्म और नकली स्टॉक ट्रेडिंग पोर्टल्स के लिए कर रहे हैं। इन खातों में जमा धन को शेयरिंग प्रकिया के तहत अन्य खातों में स्थानान्तरित कर दिया जाता है, जिससे अपराधियों का असली स्त्रोत छिपाया जा सके। अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरोह लोगों के बैंक खातों का दुरूपयोग कर अवैध पेमेंट गेटवे के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे हैं। पुलिस द्वारा पूर्व में ही नागरिकों और बैंकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए चेतावनी दी जा चुकी है कि बैंक खाता खोलते समय पूरी सतर्कता बरतें, किसी दलाल या अज्ञात व्यक्ति पर निर्भर न रहें और लालच में आकर अपना बैंक खाता किराए पर न दें।


