बेमेतरा
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष दोनों निर्विरोध चुने गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 मार्च। जनपद पंचायत नवागढ़ में अध्यक्ष पद पर ग्राम मूरता निवासी खोरबहरा राम साहू निर्विरोध चुने गए तो वहीं खाद्य मंत्री के गृहग्राम से माया हीरा बारले उपाध्यक्ष चुनी गईं। नवागढ़ जनपद पंचायत के चुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस मैदान में नजर नहीं आई। दोपहर दो बजे तक यह लग ही नहीं रहा था कि कोई चुनाव है।
ग्राम मूरता को चंद्रिका साहू के बाद खोरबहरा दूसरे अध्यक्ष मिले हैं। चंद्रिका राज्य गठन के समय जनपद अध्यक्ष थीं। नवागढ़ जनपद पंचायत चुनाव में पूर्व पार्षद जाहिद बेग, पार्षद सोम ठाकुर ने फील्डिंग संभाल रखी थी।
जातिगत संतुलन देखने को मिला
नवागढ़ विधानसभा में राजनीति के पैमाने को साधने जातिगत संतुलन को ध्यान दिया गया। लोधी समाज से राकेश राजपूत को मारो मंडल का भाजपा अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद जनपद अध्यक्ष की कुर्सी साहू समाज को, उपाध्यक्ष की कुर्सी सतनामी समाज को देकर बहुसंख्यक वर्ग को तवज्जो दी गई। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के चारों कार्यकाल में दोनों पदों पर कब्जा बरकरार रखा है।
जनपद पंचायत के सदस्य
दशरीत सियाराम, भुनेश्वरी रितु कुमार साहु, भारती आहिरे, पूजा नागेश्वर बंजारे, धरमदास दिवाकर, अमित कुमार, खोरबहरा राम साहू, सिलसिला लाखन कुर्रे, पूजा नरेन्द्र भारती, कमलेश्वरी बंजारे, नरेश वर्मा, शिव प्रसाद साहू, सावित्री तोरन राजपूत, केदार साहू, तारकेश्वरी साहू, देवेंद्र कुमार वर्मा, भारती डैनी ठाकुर, मिथलेश वर्मा, माया हीरा बारले, उमेश जगदीश साहू, रानी मृत्युंजय साहू, जितेन्द्र कुमार मात्रे, मीना बाई साहु, एवम परमेश्वर वर्मा जनपद पंचायत में सदस्य चुनकर आए हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू ने कहा कि भाजपा ने नवागढ़ जनपद पंचायत व नवागढ़ विधानसभा के सर्वाधिक सदस्य वाले बेमेतरा जनपद पंचायत में अपना अध्यक्ष बैठाने में सफलता प्राप्त की है।
सीएम के सुशासन एवं खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के नेतृत्व पर जनता ने भरोसा जताया है।


