बेमेतरा

परीक्षा केंद्रों का डीईओ ने किया निरीक्षण
04-Mar-2025 1:43 PM
परीक्षा केंद्रों का डीईओ ने किया निरीक्षण

बेमेतरा, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित कक्षा दसवीं हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत नवागढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नांदघाट और मगरघटा  परीक्षा केंद्र का आज जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षाएं शांतिपूर्वक संचालित पाई गई। आज कक्षा दसवीं का हिंदी विषय का प्रश्न पत्र था। दोनों परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने पाया कि बच्व्हे उत्साह पूर्वक समस्त परीक्षा दे रहे थे। किसी भी प्रकार का कोई भी नकल प्रकरण नहीं पाया गया है।


अन्य पोस्ट