बेमेतरा

ईडी की कार्रवाई से नाराज कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन
02-Mar-2025 3:58 PM
ईडी की कार्रवाई से नाराज कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 मार्च। भाजपा द्वारा ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को प्रताडि़त करने के आरोप लगे हैं। इसके विरोध में कल पूर्व विधायक एवं कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष छाबड़ा के नेतृत्व मे ईडी और भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।

कांग्रेस नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री को कांग्रेस भवन निर्माण कार्यों की जानकारी देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन पूछताछ के दौरान ईडी ने उनसे व्यक्तिगत और पारिवारिक संपत्ति से जुड़ी जानकारी मांगी जा रही थी, जो कि गलत है। ईडी भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है । पुतला दहन के दौरान ईडी और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शन में सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कांग्रेस कमेटी, शकुंतला मंगत साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, लुकेश वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, टीआर जनार्दन, शशि प्रभा गायकवाड़ जिला पंचायत सदस्य, बाल कुमारी ध्रुव जिपं सदस्य, हरीश साहू जिपं सदस्य, ललित विश्वकर्मा, रश्मि मिश्रा, रीता पांडे, राजू साहू, सुनील नामदेव, मिथलेश वर्मा, रवि रजक, जयागंगासागर सोनी, प्रकाश ठाकुर, भीखम साहू दयासिंह वर्मा, रवि गुप्ता, नारायण छाबड़ा, प्रशांत तिवारी, शत्रुघ्न साहू, रूबी सलूजा, सिद्धांत दीवान, प्रतीक दुबे, राघवेंद्र मनु, गौरव छाबड़ा, देव गर्ग, सूरज कोशले, प्रांजल तिवारी राहुल जोशी, उत्कल गायकवाड, जगरू मिर्जा, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक ने भाजपा पर दुर्भावना से काम करने का लगाया आरोप 
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भारतीय जनता पार्टी के अनुवांशिक संगठन के रूप में कार्य कर रही है। हमारे पार्टी और कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त करने का कार्य कर रही है।भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को बदनाम करना चाहती है।
 


अन्य पोस्ट