बेमेतरा

फिर एनएच पर हादसा, बाइक सवार की मौत
27-Feb-2025 3:30 PM
फिर एनएच पर हादसा, बाइक सवार की मौत

15 दिन में 4 लोगों की गई जान  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 27 फरवरी।
नेशनल हाइवे एक बार फिर लाल हो गया। मंगलवार की शाम चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे के दौरान अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। तिवरैया निवासी बिरसिंग साहू अपने बाइक से अपने घर जा रहा था कि ढाबा के पास सडक़ हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे में सिमगा से बेमेतरा मार्ग पर ग्राम तिवरैया में शेरे पंजाब ढाबा के पास सिमगा की ओर से तेज रतार से आ रहे चार पहिया वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए बाइक सवार युवक बिरसिंग साहू पिता मोहनलाल साहू (48) को चपेट में ले लिया, जिससे अधेड़ के सिर और पैर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सूचना मिलने पर प्रार्थी व उसके साथ परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस वाहन से शव को जिला अस्पताल लाया गया। शव को रात में मरच्युरी में रखवाया गया था, जिसका बुधवार को डॉक्टर से पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया गया कि बिरसिंग अपने खेत में लगी फसल को देखने गया था, जहां से खेत देखने के बाद अपने घर जाने के लिए सडक़ पर पहुंचा ही था कि हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी रामकरण साहू की रिपोर्ट पर धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया। इससे पूर्व नेशनल हाइवे में बीते 23 फरवरी को दिन में ही ग्राम बैजी के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से दो युवक की मौके पर मौत हुई थी। बीते 15 दिन के दौरान एनएच में हुए हादसे में चार लोगो की मौत हो चुकी है।


अन्य पोस्ट