बेमेतरा

मोबाइल गरम होने के बाद निकालने हाथ डालते ही ब्लास्ट
27-Feb-2025 3:28 PM
मोबाइल गरम होने के बाद निकालने हाथ डालते ही ब्लास्ट

जेब में मोबाइल फटने से युवक झुलसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 27 फरवरी।
ग्राम लोलेसरा में बुधवार को मोबाइल ब्लास्ट होने से 17 साल का बालक घायल हो गया। घायल को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक का हाथ व जांघ झुलस गया है। जिले में मोबाइल फटने की यह पहली घटना है।

बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोलेसरा में बुधवार की सुबह सोमनाथ मेला जाने के लिए रवाना होते समय नीतीश कुमार वर्मा के जेब में रखा मोबाइल अचानक गरम होने लगा। मोबाइल हिट होते देख युवक ने जैसे ही जेब से मोबाइल निकालने के लिए हाथ अंदर डाला। वैसे ही तेज आवाज के साथ मोबाइल फट गया, जिसके बाद साथ में बैठे परिजन व घर के लोगों ने उसे घायल हालत में ही जिला अस्पताल मेें भर्ती कराया। वहीं डॉक्टरों ने नीतीश वर्मा का इलाज शुरू किया। फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। हालांकि पूरी तरह से ठीक होने में समय लग सकता है।

4 माह पहले ही लोन पर खरीदा था 
युवक नीतीश ने बताया कि मोबाइल को चार माह पहले ही लोन पर खरीदा था, जिसकी किस्त अभी भी जारी है। मोबाइल फटने से पहले 50 से 60 प्रतिशत चार्ज हुआ था। फटने के बाद मोबाइल क्षत विक्षत हो गया। घटना की खबर लगते ही मोबाइल उपयोग करने वालों की भीड़ जिला अस्तपाल में लग गई। परिजनों ने मोबाइल फटने की स्थिति पर चिंता जाहिर की।
 


अन्य पोस्ट