बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 फरवरी। जिले के सब्जी उत्पादक किसानों की बाजार में गोभी व टमाटर के गिरते दाम ने कमर तोड़ दी है। करीब एक माह से अधिक समय से सब्जियों के बाजार भाव में कमी देखी जा रही है।
किसानों के अनुसार बाहर से आने वाले व्यापारी गोभी का दाम दो से तीन रुपए दे रहे हैं। टमाटर का दाम भी गिरा हुआ है। कई किसानों ने गोभी की फसल को मवेशियों के हवाले कर दिया है। बाजार भाव के उतार-चढ़ाव की स्थिति से जिले के कई गांव के सब्जी उत्पादक किसान फसल की लागत नहीं निकाल पा रहे हैं।
गोभी व टमाटर तोडऩे के लिए लगने वाले मजदूरों की मजदूरी भी निकालने में मुश्किल हो रही है। किसानों ने बताया कि स्थानीय स्तर से अधिक सब्जियां दूसरे प्रदेशों में जाती हैं पर बीते एक माह से अधिक समय से एमपी, महाराष्ट्र, ओडिशा व अन्य प्रदेशों में सब्जी की लोकल आवक होने की वजह से बेमेतरा से जाने वाली सब्जियों की मांग कम हो चुकी है। बाहर जाने वाली सब्जियों की मांग कम होने के कारण किसान अब सब्जी को लोकल बाजार में बेचने लगे हैं, जिससे टमाटर, गोभी के दाम काफी गिर चुके हैं।
ग्राम गिधवा निवासी सब्जी उत्पादक लक्ष्मण ध्रुव ने बताया कि गोभी व टमाटर का भाव तोडऩे के लिए मजदूर लगाने से भी अधिक हो रहा है। इसलिए खेत में छोड़ा जा रहा है।
ग्राम धिवरी के किसान बालेश्वर पटेल ने बताया कि कई किसान गोभी लगे खेत को मवेशियों के हवाले कर चुके हैं। स्वयं उसने गोभी के गिरते दाम को देखते हुए सब्जी की खड़ी फसल पर ट्रेक्टर से जुताई कराई है।
बहरहाल, किसान दाम गिरने के बाद गोभी व टमाटर को मवेशियों के खिलाने का काम कर रहे हैं। इन दिनों गाय, बैल व अन्य मवेशी घास, पत्तियां नहीं गोभी व टमाटर की फसल खाकर सेेहतमंत हो रहे हैं।
कई किसान खेत में छोड़ चुके हैं गोभी की फसल
किसानों ने बताया कि दाम इतना है कि परिवहन व मजदूरी निकलना तो दूर घर से देना पड़ रहा है। ग्राम टूरा सेमरिया, धिवरी, हरदास, हथमुडी, पदमी, डगनिया एवं बोरिया समेत कई गांव में सैकड़ों एकड़ में गोभी की फसल को किसानों ने खेत में छोड़ दिया है। ग्राम टूरा सेमरिया के किसान महेश पटेल ने बताया कि बिलासपुर, रायपुर, कोरबा व अन्य थोक सब्जी मंडी में गोभी की बोली दो रुपए लग रही है। गर्मी बढऩे की वजह से फंगस की भी शिकायत हो रही है। वहीं बिलासपुर थोक बाजार में दलाल गोभी को फेंकना प्रारंभ कर चुके हैं। आसपास क्षेत्र में गोभी की खेती कर रहे मोहन, महेश पटेल, तुलसी साहू, रोहित पटेल सहित कई किसान नुकसान झेल रहे हैं।


