बेमेतरा
जिपं क्षेत्र क्र.14 में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 फरवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी कल्पना योगेश तिवारी ने 18294 मतों के रिकॉर्ड अंतर से शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत ने उन्हें छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बढ़त से जीतने वाले प्रत्याशियों में शामिल कर दिया है। जिपं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद, कल्पना योगेश तिवारी ने क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पंचायत बेमेतरा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 बेरलाकला से 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। नेवनारा निवासी कल्पना योगेश तिवारी को 21831 , कोटा निवासी नेतराम निषाद को 3537, नवागांव निवासी नीलेश साहू को 2475, सिलहट निवासी पूजा टिकरिहा को 2895 व बोरिया निवासी पुरुषोत्तम यादव को 1840 मत प्राप्त हुए। वहीं 1179 मत खारिज हुए। प्रत्येक राउंड में कल्पना योगेश तिवारी को बढ़त मिली। 12 वर्षों से जनता की सेवा का फल - योगेश योगेश तिवारी ने कहा मैं पिछले 12 वर्षों से इस क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूँ। हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ा रहा हूँ और जनता ने मेरे इस सेवा भाव को स्वीकार कर कल्पना योगेश तिवारी को जीत दिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे अधिक मतों से जीत हासिल करना गर्व की बात है। लगभग 19,294 मतों से विजयी होकर कल्पना योगेश तिवारी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। गाँव-गाँव तक विकास को पहुँचाना - कल्पना कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गाँव-गाँव तक विकास को पहुँचाना,शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ और बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाना होगा। आप सभी का सहयोग और विश्वास मेरी ताकत है। हम सब मिलकर बेमेतरा को एक आदर्श जिला बनाएंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। कल्पना योगेश तिवारी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे क्षेत्र में उत्सव और जश्न का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और विजय जुलूस के साथ जीत का जश्न मनाया।


