बेमेतरा
विदेश से भी दानदाताओं ने लगवाए कई पौधे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 फरवरी। रविवार को सहयोग संस्था का वर्ष 24-25 का अंतिम पौधारोपण अभियान नगर के भोजली तालाब किनारे चौपाटी के सामने किया गया।
समिति के सदस्यों की कड़ी मशक्कत के बाद एक माह के अथक परिश्रम से तालाब पार को साफ सुथरा कर पौधरोपण के लायक तैयार किया। सहयोग के आह्वान पर वार्ड वासी स्वस्फूर्त पौधा लगाने पहुंचे। वार्ड नंबर 2, 3, 20, 21 की सीमा से लगे भोजली तालाब में सहयोग के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चौबे सचिव सुशील शर्मा के मार्गदर्शन में नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय सिन्हा, कोमल ठाकुर मुय नगर पालिका अधिकारी, लक्की साहू पार्षद वार्ड 21 व रोमी गुंबर बतौर अतिथि पहुंचे। पौधरोपण में लोगों ने अपने परिजनों की स्मृति में भी पौधे लगाए। विदेश से भी दानदाताओं ने पौधे लगवाए।
टीन विहीन नलों में लगाई जाएगी टोटी
सदस्य रमन काबरा ने कहा कि आज नगर पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है। अभी गर्मी की शुरुआत नहीं हुई है। पानी की समस्या से निपटने के लिए सहयोग संस्था ने विभिन्न वार्डों में टोटी विहीन नलों में टोटी लगाने का अभियान आरंभ करेगी। साथ ही लीकेज पाइपों के लिकेज को भी बंद करने का प्रयास करने की बात कही। उन्होंने प्रशासन से नए नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।


