बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 फरवरी। नेशनल हाईवे में ग्राम कारेसरा के पास स्कूटी सवार व्यक्ति को बचाने के फेर में चार पहिया वाहन के पलटने से प्रयागराज जा रहे 8 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 4 महिला एवं 4 पुरूष शामिल है। सभी को रायपुर रेफर किया गया। हादसे में घायल सभी व्यक्ति भिलाई दुर्ग निवासी है।
शनिवार की दोपहर नेशनल हाईवे में ग्राम कारेसरा के पास चार पहिया वाहन के सामने आए स्कूटी सवार को बचाने के फेर में अनियत्रित होकर पलट कर गड्ढे मेें जा गिरी। हादसे में कार चला रहे बलविदंर सिंह दुर्ग 56 साल, विजय कुमार सोनी 59 साल भिलाई, सिद्धांत वर्मा 20 साल, मुन्ना सोनी 63 साल भिलाई निवासी, ममता वर्मा 45 साल सुपेला, मंजू सोनी 65 साल भिलाई, मनोरमा सोनी 27 साल भिलाई, मोना सोनी 55 साल भिलाई घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को ग्राम कारेसरा व थानखम्हरिया के लोगों ने गाड़ी से बाहर निकालकर 108 वाहन से जिला अस्पताल रवाना किया। घायलों ने लोगो को बताया कि सभी महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जाने के लिए भिलाई से रवाना हुए थे। जिला अस्तपाल पहुंचने के बाद सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया । उपचार के बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए सभी को उचित उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया।
नेशनल हाईवे में सडक़ दुर्घटना होने की सूचना पाकर जिला अस्पताल में तैनात 108 वाहन के ईएमटी मनीष गायकवाड़, पायलट लोभन सिन्हा ने तत्परता दिखाते हुए नागरिकों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया जिसके बाद रेफर लेकर गए।
वाहन की ठोकर से महिला की मौत
लिमाही चौक में हुए सडक़ दुर्घटना में 45 साल की महिला की मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बताया गया कि शुक्रवार की रात लिमाही चौक में अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए महिला केशरी बाई जोशी को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मौत होने पर मृतका के पति पोखन जोशी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 एक के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


